ज़रूरतमंदो को सोशल मीडिया के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचा रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल दीक्षित फरीदाबाद /-पूरे देश पर इस वक़्त कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। इसी संकट की घड़ी भारतीय जनता युवा मोर्चा की फरीदाबाद, हरियाणा इकाई के आई०टी० सेल एवं सोशल मीडिया के जिला प्रमुख, राहुल दीक्षित ज़रूरतमंदों व असहाय लोगों के लिए संकटमोचन की भूमिका निभा रहे हैं। फरीदाबाद ज़िले के किसी भी कोने से अगर मदद की गुहार लगाई जाती है, तब राहुल दीक्षित तत्काल प्रभाव से उन लोगों तक मदद पहुँचाने का कार्य करते हैं। भाजयुमो कार्यकर्त्ता राहुल दीक्षित द्वारा किए जा रहे इस पुण्य के कार्यों की सोशल मीडिया पर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। एक ख़ास बातचीत में राहुल दीक्षित ने बताया कि इस मुश्किल वक़्त में हम सभी को एकजूट होकर इस समस्या के खिलाफ लड़ना होगा। उनका यह भी कहना है कि फरीदाबाद ज़िले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए वह दिन-रात कार्य कर रहे हैं।राहुल दीक्षित का कहना है कि संकट के इन दिनों में सोशल मीडिया एक अहम् भूमिका निभा रहा है, जिसके माध्यम से ज़रूरतमंदो से संपर्क साधने में बेहद आसानी होती है। उनका यह भी मानना है कि इस आपदा के समय सभी को एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक व झूठी ख़बरों को फैलाने की बजाए, सोशल मीडिया व टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करना चाहिए।