स्कूलों में धार्मिक कार्यकर्म होने से बच्चे संस्कारी बनेगें और धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी – राजेश भाटिया
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – फरीदाबाद :वीरवार को डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1 एनआईटी फरीदाबाद में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा अंतर विद्यालय श्री राम चरित्र मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता रामफूल सिंह भाटी ने की।
योगिता में 11 विद्यालयों के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 7c से स्नेहा, अंशु एवं अंशिका, सोनी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से ममता, स्वाति, जैन कान्वेंट स्कूल डबुआ कॉलोनी से श्रद्धा, तनीषा, महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसाइटी से करीना सैनी, मीनू, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नं0 से शमा व मनीष मिश्रा, शक्ति विद्या निकेतन स्कूल से रोशनी वर्मा व नैना, श्री सनातन धर्म महावीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से खुशी व पूजा, जी.जी.एच.एस. से शिवानी, कशिश, ज्योति, शबनूर, खुशी, दीपक, खुशी व गंगा, भारत पब्लिक स्कूल से गौरव व नाजिया ने भाग लिया।
सभी विद्यार्थियों का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय था विद्यार्थियों में सुसंस्कार लाने का यह प्रयास सफल रहा। रमेश चंद मेहता ने मंच का संचालन किया और बच्चों को बीच-बीच में प्रेरित करते रहे। बच्चों का प्रोत्साहन और अधिक बढ़ाने हेतु पुरस्कार भी वितरित किए गए।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से डॉक्टर सत्यदेव गुप्ता, प्रकाश चंद गांधी, एस.एस. व्यास, ओम प्रकाश यादव, गोपाल कृष्ण खत्री, प्रेम अदलक्खा, टी.आर शर्मा, ऐ.एस. नागपाल व कपासिया जी का योगदान रहा।
अंत में रामफूल भाटी जी ने विशेष रुप से डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया का स्थान देने एवं जलपान की व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद किया तथा उन्होंने आए हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापकों का भी मंच के अधिकारियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी पदाधिकारी एवं अधिकारियों का स्वागत किया और उपस्थित सभी स्कूल के प्रधानाचार्यो को बच्चों में संस्कार जागृत करने हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। क्योंकि स्कूलों में धार्मिक कार्यकर्म होने से बच्चे संस्कारी बनेगें और धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी और वे अपनी हर कार्यशैली में निपुण होने का भस्कर प्रयास करेंगे|
इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नं0 से कुमारी शमा ने प्रथम स्थान, शक्ति विद्या निकेतन से रोशनी वर्मा ने द्वितीय स्थान भारत पब्लिक स्कूल से गौरव ने तृतीय स्थान तथा नालंदा स्कूल 7डी से खुशी एवं गंगा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।