फरीदाबाद।दो नंबर शिवालय मंदिर के पास 2डी के/3 में मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड द्वारा शाखा स्थानांतरित की गई और अगली प्रक्रिया में विधिवत रूप से रिबन काटकर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने उद्घाटन किया और उसके पश्चात मुथूट फिनकॉर्प के संबंधित अधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड के जोनल हेड-जोयदीप विश्वास, रीजनल मैनेजर-अपूर्व मिश्रा, एरिया मैनेजर -पूजा तनेजा, रीजनल ऑपरेशन मैनेजर-सपना तोमर, रीजनल मैनेजर दिल्ली-वी गोपा कुमार, जोनल इंफ्रा मैनेजर-शिवम उप्पल, चीफ मैनेजर, एचआर-अमूल्या जोनल मार्केटिंग मैनेजर-रोहित कुमार, आईटी इंफ्रा-कुलदीप शर्मा, ब्रांच मैनेजर-कृष्णा व सी एस ई-नीरू, कार्तिक, गौरव व अमित शामिल थे।
शाखा की क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा तनेजा ने कहा की मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड में गोल्ड लोन के अलावा इंश्योरेंस, मेडिक्लेम, टू व्हीलर, लोन प्रॉपर्टी लोन, ऐसे ही कई तरह की सेवाएं कम ब्याज एवं आसान किस्तों पर उपलब्ध है।और उन्होंने बताया कि हमारे यहां से मातृशक्ति आसान किस्तों के द्वारा सोना खरीद भी सकती है।
जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने क्षेत्रीय ब्रांच खोलने के लिए उपस्थित मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड से जुड़े हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अगली कड़ी में जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि पप्पाचन मुथूट द्वारा संचालित मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड जिसने एक छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है तथा ब्यापार मंडल के प्रधान होने के नाते भी सभी व्यापारी भाइयों से अपील की कि, मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड द्वारा दी जा रही आसान किस्तों एवं कम ब्याज की सेवाओं का फायदा उठाते हुए अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के साथ हरिराम किराड़, सीमा सितोरिया, राहुल झा, गगन अरोड़ा, कुनाल वर्मा, नीरज भाटिया, अजय अरोड़ा शामिल रहे।