फरीदाबाद। कांग्रेस ने तो गांधी के नाम का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया लेकिन बीजेपी ने महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छता दिवस की शुरुआत कर और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाकर उन्हें सच्चा सम्मान दिया है। ये विचार बीजेपी नेता राजेश नागर ने सेक्टर-37 मार्केट में स्वच्छता अभियान में व्यक्त किए। ये स्वच्छता अभियान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की आर्य नगर प्रखंड इकाई द्वारा चलाया गया। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरी मार्केट में सफाई की। राजेश नागर ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन का काम नहीं है बल्कि फरीदाबाद का हर नागरिक अपने घर, दुकान और संस्थान के बाहर सफाई रखेगा तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। राजेश नागर ने कहा कि बीजेपी सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन बनाकर गरीबों की जिंदगी से बीमारियों को दूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो कांग्रेस और विरोधी दलों के नेताओं ने मजाक बनाया लेकिन देश वासियों के सहयोग से आज स्वच्छता हर शहर, हर गांव में अभियान बन चुका है और पद यात्रा के माध्यम से भी बीजेपी कार्यकर्ता स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। राजेश नागर ने कहा कि बीजेपी ने सडक़ से लेकर सिस्टम तक सफाई अभियान छेड़ा हुआ है और ईमानदार प्रशासन से प्रदेश और देश का नव निर्माण हो रहा है। इस मौके पर राजेश नागर ने लोगों से स्वच्छता अभियान के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की भी अपील की।इस मौके पर राजू शर्मा, सतपाल चौधरी, साधु शर्मा, सुरेश बरेजा, विशाल गुप्ता, डॉ प्रेमानंद, अमन नागर, बृजभूषण शर्मा और रविंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।