.. निर्देशक रवि हांडा पर लगा मनमानी करने का आरोप.
फरीदाबाद! लॉ कॉलेज में कार्यरत एक प्रोफेसर को निकालने से रोषज्दा कॉलेज छात्रों ने जमकर बवाल काटा! निर्देशक हांडा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए! उनका आरोप था कि लॉ कॉलेज के डायरेक्टर रवि हांडा ने असंवैधानिक तरीके से मनमानी करते हुए प्रोफेसर को कॉलेज से रस्टिकेट कर दिया! उनका यह भी आरोप था प्रोफेसर का साथ देने वाले छात्रों को भी बिना वज़ह कॉलेज से रस्टिकेट करने की धमकी दी जा रही है!उनकी मांग थी कि लॉ कॉलेज के डायरेक्टर रवि होंडा पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए! मालूम हो कि जसाना स्थित लॉ कॉलेज एक मान्यता प्राप्त कॉलेज है! जहां तकरीबन बहुत सालों से बच्चे पढ़ाई कर वकालत के पेशे में अपना कैरियर बना रहे हैं! हाल फिलहाल में कॉलेज में कार्यरत जफर हुसैन नामक एक प्रोफ़ेसर को कॉलेज के डायरेक्टर रवि होंडा ने बिना नोटिस दिए रस्टिकेट कर दिया! यह बात कॉलेज मे आग की तरह फैल गई! जिसे सुनकर छात्राओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया और नतीजा यह हुआ कि छात्रों ने कॉलेज का बाय काट कर कॉलेज परिसर में निर्देशक रवि होंडा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी! उन्होंने सीधे तौर पर निर्देशक रवि हांडा पर दबंगई और मनमानी करने का आरोप लगाया! उनकी मांग थी प्रोफेसर जफर हुसैन को कॉलेज में वापस लिया जाए! उन्होंने बताया कि रवि होंडा बहुत समय से जानबूझकर प्रोफेसर हुसैन को तंग कर रहे थे तथा उन्हें कॉलेज से बाहर निकालने की योजना निरंतर उनके दिमाग में चल रही थी! छात्रों ने यह भी बताया कि बहुत सारे ऐसे छात्र जो श्री जफर हुसैन के समर्थक हैं! उन्हें भी कॉलेज से रस्टिकेट करने की धमकी दी जा रही है! छात्रों ने आरोप लगाया कि श्री हांडा ने प्रोफेसर जफर हुसैन के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी परंतु थाने की जांच पड़ताल मे वो निर्दोष पाए गए! उसी दिन से रवि होंडा निजी तौर पर प्रोफेसर से रंजिश दुश्मनी रखनी शुरू कर दी थी सभी छात्रों की की मांग थी कि निर्देशक रवि हांडा के खिलाफ प्रोफेसर जफर हुसैन को मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना हेतु एवं बिना नोटिस दिए रस्टिकेट करने की एवज में पुलिस में मुकदमा पंजीकृत किया जाए!