फरीदाबाद!पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय गुरुग्राम द्वारा दिनांक 25 जुलाई को ‘मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन गुरुग्राम एवं फ़रीदाबाद में किया गया| गुरूग्राम में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अशोक कोहली, अध्यक्ष, चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्रीज, उद्योग विहार, गुरुग्राम द्वारा किया गया और फरीदाबाद मे कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रोहित रुंगटा, महासचिव, फरीदाबाद चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, श्री वीरभान शर्मा, फरीदाबाद अध्यक्ष आईएमटी द्वारा किया गया| इस अवसर पर श्री राजेश कुमार, उप अंचल प्रबन्धक, अंचल कार्यालय दिल्ली, श्री बिजेन्द्र सिंह, मण्डल प्रमुख, मण्डल कार्यालय, गुरुग्राम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे| पीएनबी द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए एमएसएमई प्राइम प्लस, पीएनबी ग्रोथ प्लस एवं पीएनबी जीएसटी एक्स्प्रेस से संबंधित ऋण की जानकारी दी गई| इस अवसर पर गुरुग्राम एवं फ़रीदाबाद के बड़े व्यवसायी एवं पेशेवरों ने सहभागिता की एवं पीएनबी के ऋण अधिकारियों से अपनी आवश्यकता के अनुरूप उचित एमएसएमई उत्पाद से संबंधित ऋण की जानकारी प्राप्त की| उप अंचल प्रबन्धक महोदय ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में बताया कि पीएनबी द्वारा उक्त ऋण के अलावा 25 लाख तक के डीजी एमएसएमई ऋण की सुविधा भी तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, अतः ग्राहक इसका लाभ भी लें एवं अपने आवश्यकता अनुसार ऋण प्राप्त करें| मुख्य अतिथि द्वारा इस आउटरीच कार्यक्रम की सराहना की गई| यह आयोजन ग्राहकों को अधिक से अधिक ऋण का लाभ देने एवं उनके व्यापार में वृद्धि व उनकी सेवाओं का व्यापक विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया था| अतः गुरुग्राम एवं फ़रीदाबाद में इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल रु. 350 करोड़ से अधिक की लीड्स प्राप्त हुई|






