फरीदाबाद। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत फरीदाबाद में अनेंकों व्यावसायिक तथा सामाजिक संस्था शहर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे आ रही हैं। इसी श्रृंखला में आरपीएस ग्रुप ने भी क्राउन ग्रुप की साझेदारी में फरीदबाद पुलिस को एक वाहन शहर में गश्त के लिए सौंपा। जिसका उद्घाटन सायं पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ खुरैशी ने रिबन काटकर क्राउन इन्टीरियर मॉल में किया। आरपीएसग्रुप के चेयरमैन शान्तिप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरपीएस सदैव सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है और आज इस वाहन का मुख्य उद्देश्य भी फरीदाबाद के नागरिकों की सुरक्षा को मजबूती देना है। इसकार्य के लिए दोनों गु्रप ने मिलकर 8.5 लाख की अर्टिगा गाड़ी पुलिस विभाग को दी है,जो मथुरा रोड पर गश्त करेगी और फरीदाबाद मथुरा रोड पर सुरक्षा प्रबंध में सहायक रहेगी। इस अवसर पर गु्रप के एम.डी. राकेश चंद गुप्ता ने कहा कि सडक़ सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में जहंा पुलिस विभाग पूर्ण योगदान दे रही है वहीं हम नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि पुलिस विभाग द्वारा बनाये गए सडक़ तथा यातायात नियमों का पालन करें। इससे शहर की सुरक्षा में मजबूती आएगी। पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ खुरैशीजी आरपीएस गु्रप एवं क्राउन ग्रुप की इस कार्य के लिए सराहना की और आभार प्रकट किया।