फरीदाबाद। रेजिडेन्टस वैलफयर ऐसोसिएशन 5 एम ब्लाक के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया कि आज हमने 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले 100 बच्चों को टृाफीयां और मेडल देकर सम्मानित किया जिससे बच्चों में पढ़ाई की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान जाये । उन्होने कहा कि हमारी इस पहल को एम ब्लाक के लोगों ने बहुत सराह । उन्होने कहा कि हमार मकसद अपने क्षैत्र के होनहान बच्चों को प्रोत्साहन करना है जिससे उनकी रूची हर क्षैत्र में बड़े । तेजिन्द्र खरबंदा ने कहा कि हमने न सिर्फ पढ़ाई के होनहार बच्चों का हौसंला बड़ाया बल्कि खेल के क्षैत्र में भी बच्चों को प्रोतसाहन करने के लिये एक बैडमिन्टन टृरनामैन्ट करवाया और जीतने वाले बच्चों को टृाफियां दी गई । उन्होने बताया कि हमने अपने खर्चे से बैडमिन्टन कोर्ट पार्क में बनवाया है । इस काम में सतीश नागपाल,अजय खरबंदा,राजेश नागपाल,मुकेश कुमार,बिटटू गेरा,संजीव बत्तरा,योगेश खन्ना,गुलशन नागपाल,अनिल नागपाल व पंकज खरबंदा ने आर्थिक योगदान दिया। पढ़ाई में 80 से ज्यादा प्रतिशत नम्बर लाने वाले बच्चों में कृतिका,अभिनव,दीपीशा,गीतनेश,सक्षम,हीना,छाया आदि को टृाफी देकर सम्मानित किया गया । बैडमिन्टन टृरनामैन्ट जीतने वाले बच्चों में सारथक चावला,दीवी चावला,जीया,सिमल,साक्षम,अनिल गेरा,उज्जवल जैन,राहूल चावला,प्रयाजव्ल जैन को टृाफियां दी गई । उन्होने बताया कि इस तरह के खेलों की प्रतियोगितायें हम प्रत्येक वर्ष करवाते रहेगें ।