फरीदाबाद।तिगांव रोड स्थित साई मंदिर में दीपावली के उपलक्ष्य में साई मेले का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मेले का लुत्फ उठाया। मेला परिसर में जगह-जगह शैलेन्द्र िमत्तल बल्लभगढ़ ग्रुप द्वारा बाबा की भव्य झांकियां लगाई हुई थी, जिनमें बाबा के भिन्न-भिन्नरूपों को बड़े सुंदर तरीके से दर्शाया गया था, जिसमें बाबा का युवास्था का रूप, चक्की चलातेहुए, डमरू बजातेहुए, रोगियों की सेवा करतेहुए, बाबा की सुंदरबगिया, द्वारकामाई में बैठेबाबा, पत्थर पर बैठेहुए, भिक्षा मांगतेहुए, खिचड़ी बनातेहुए एवं सिंहासन पर बैठेहुए दिखाई दिए। इस अवसर पर मंदिरपरिसर में फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ से आई भक्त मंडलियोंनेपूरेसमयबाबा के सुंदरभजनों का कार्यक्रम भीप्रस्तुत किया। मेले में पूरेदिनलोगों का तांतालगारहा।सभीलोगोंनेबाबा की अनूठीझांकियों की प्रशंसा की।शिरडीसाईबाबास्कूल के बच्चोंने इस मौके पर बाबा के जीवन पर सुंदरनाटक का मंचन भी किया।साई मेले में अनेक प्रकार की स्टॉललगाई गईथी, जहां पर लोगोंनेसामान खरीदने में काफीरूचि दिखाई। खाने के स्टॉलों पर उपस्थितलोगोंने जमकर खाना खाया। साई मेलाफरीदाबाद में पहलीबार इस अनूठे अंदाज में आयोजित किया गया, जिसमें लोगोंने जमकर आनंदलिया और कहा कि इसतरह का मेलासमय-समय पर आयोजित कियाजाना चाहिए।