फरीदाबाद। सोमवार को सेक्टर-14 स्थित प्रेजेंट टू पास्ट हेयर स्टूडियों एंव यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन एंव केबिनट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने शिरकत की। साथ ही विशेष अतिथि के तौर पर विधायक मूलचंद सहित चेयरमैन अजय गौड के अलावा शहर की मेयर सुमन बाला ,उपमहापौर मनमोहन अग्रवाल एंव अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद थे। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव डा.अनिल जैन ने सैलून का विधिवत् अनावरण करते हुए सैलून के संस्थापक सांराश अग्रवाल को शुभकामनाए भी दी। इस मौके पर सैलून के सर्दभ में सांराश अग्रवाल ने बताया कि वह सैलून के व्यवसाय में काफी समय से है तथा उनकी इच्छा थी की वह शहर को कुछ उम्दा दे। इसी क्षृंखला में उन्होने विदेश से कुछ प्रोडक्ट को निजी तौर पर क्रय किया है तथा अब प्रोडक्ट पर उनका मालिकाना अधिकार हैं। साथ ही इस्तेमाल किए जा रहे प्रोडक्ट पूर्ण रूप से हर्बल विज्ञान पर आधारित है तथा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। साथ ही उन्होने बताया कि सैलून में वह स्त्रीयों के अलावा पुरूष को भी अपनी सेवाए देगे और जल्द ही वह अपनी दुकान के उपरी भाग में अलग से निमार्ण करने वाले हैं। शहर में सैलून के माध्यम से क्रांति करने वाले सांराश अग्रवाल ने कहा कि वह मुख्य तौर पर बालों की समस्याओं के समाधान के लिए क्लीनिक पर विशेष तौर पर ध्यान देगे ताकि शहर में बालों की दिक्कतों से जूझ रहे व्यक्तिओं को किफायती दरों पर इलाज संभव हो पाए।