फरीदाबाद। सभांर्य फाउंडेशन पिछले लगभग डेढ़ साल से शहर मे कला ओर संस्कृति क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी कडी मे एक ओर प्रयास सभांर्य फाउंडेशन थियेटर फेस्टिवल के रूप मे सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से किया जायेगा। फाउंडेशन 25 जून से 29 जून तक हरियाणा कला परिषद् के साथ मिलकर सभांर्य थियेटर फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। गौरतलब हो कि 5 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन सेक्टर 12 स्थित हुडा सम्मेलन केन्द्र कन्वेंशन सेंटर मे रोजाना शाम 6 बजे से किया जाएगा। सभांर्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देसवाल ने फेस्टिवल के कार्यक्रम प्रवाह पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस थियेटर फेस्टिवल मे पांच नाटकों का मंचन किया जाएगा पहले दिन यानी 25 जून को मुकेश भाटी निर्देशित नाटक पंच लाइट् का मंचन किया जाएगा ।यह प्रस्तुति कल्चरल विंग द्वारा दी जाएगी 26 जून को रंगवन कला रुप द्वारा आनंद सिंह भाटी द्वारा निर्देशित नाटक ष् किस्सा भरत मिलाप ष् का मंचन किया जाएगा द्य इसी तरहा 27 जून को सभांर्य फाउंडेशन द्वारा अदित्य कृष्णमोहन द्वारा निर्देशित नाटक भोलाराम का जीव ओर 28 जून को कल्चरल रुप द्वारा मुकेश भाटी निर्देशित जाति ही पूछो साधु का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 29 जून को दा कलर्स बेकरी रुप द्वारा कुलदीप कुनाल द्वारा निर्देशित नाटक मिसप्रिंट का मंचन फेस्टिवल मे होगा द्य कार्यक्रम की सुंदरता एवं विविधता इस बात मे झलकती है कि सभी नाटक अलग . अलग शैली मे तैयार किए गये है ओर सभी हास्य व्यंग पर आधारित है जो समाज की संकीर्ण विचारधारा को उजागर करते है। सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर राकेश गुप्ता ने सभांर्य फाउंडेशन के कार्यक्रम की सफलता प्राप्ति की कामना करते हुए बताया कि सर्वोदय अस्पताल अपनी सामाजिक ओर नैतिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है ओर समय . समय पर इस प्रकार के आयोजन मे अपना सहयोग देता रहता है