फरीदाबाद! सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मे ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन की शुरुआत हवन द्वारा की गयी ताकि छात्र – छात्राओं की इस नवीन यात्रा में ईश्वर सदैव अपनी अनुकम्पा बनाये रखें । श्री . शालीन आनंद तनेजा , डा .दीपक खुराना ,श्रीमती स्मृति खन्ना ,कु.प्रीती सिंधवानी ने नवागंतुकों को आगामी सफलता हेतु शुभ कामनाएं दी व उनको एक सफल प्रोफेशनल बनने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे अपनी अंदरूनी ताकत को पहचान अपने जीवन में सफल हो सके । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता कौल ने छात्र व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में मिल रहे अवसरों का उचित उपयोग करते हुए समाज को नयी राह दिखाएँ । ऐसा केवल सही व सम्पूर्ण ज्ञान द्वारा ही संभव है ।
क्रायक्रम कि अंत में नवागंतुकों को मानवीय एकता के प्रतीक ध्यान कक्ष ले जाया गया ताकि वे भी मानवता के प्रतीक बन अपना व समाज का उत्थान कर सके ।