फरीदाबाद। समाज को नैतिक उत्थान की राह दिखा कर एक नेक व अच्छा इंसान बनाने के संदर्भ में सतयुग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा 02 अक्तूबर को च्मानवता का प्रसंग – युवाओ के संगज् नामक प्रतियोगिता का आयोजन सतयुग दर्शन वसुन्धरा के विशाल सभागार में किया जा रहा है। इस संदर्भ में 12 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक के बच्चे, लगभग 3 से 4 मिनट तक च्मानवताज् व च्श4द है गुरु, शरीर नहीं हैज् इस विषय पर अपने विचार हिन्दी या अग्रेजी में ज़बानी (बिना कही से देखे) व्यक्त कर सकते हैं। अपने विषय को अधिक से अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विषय समबन्धित सारगर्भित भाषा व बीच-बीच में ग्रंथ या मानवता पर आधारित सूक्तियों व कविताओं की पंक्तियों का प्रयोग किया जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्तम प्रतिभागियों का आंकलन विषय से समबन्धित वक्तव्य, रूचिकर प्रस्तुति और कम से कम समय में अधिक से अधिक श4द, शुद्ध एवं स्पष्ट बोलने के आधार पर किया जाएगा। प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग निश्चित तिथि से एक दिन पूर्व यानि दिनाँक 01 अक्तूबर को साय: 5 बजे संगीत कला केन्द्र, वसुन्धरा में होगी। अत: प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी निश्चित तिथि से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन श्री दीपेंद्र कांत, प्रधानाचार्य संगीत कला केन्द्र के पास करवा दें। । अंत में हर मानव से प्रार्थना है कि आत्मा और तन- मन के सहयोग से मानव-धर्म की रक्षा करने के योग्य बनो ताकि आपके व आपके बच्चों के लिए सत्य को धारण कर दृढ़ता से धर्म के रास्ते पर बने रह, परोपकार प्रवृति में ढ़लना सहज हो जाए। ऐसा सुनिश्चित करना अच्छा व नेक इंसान बनने की बात समझो।