FARIDABAD(STANDARD NEWS/MANOJ BHARDWAJ)..सतयुग दर्शन ट्रस्ट 7 सितमबर को भूपानि लालपुर क्षेत्र में स्थित अपने वसुन्धरा परिसर के सभागार में विश्व समभाव दिवस मनाने जा रहा है। मौजूदा समय में जब आधुनिक भौतिकवादी समाज धर्म, जाति, पंथों आदि के अलगाववाद के टकराव में फँसा हुआ है, ऐसे में सतयुग दर्शन ट्रस्ट, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अपने विशिष्ट मानवता-ई-ओलमिपयाड द्वारा समाज का विखंडन करने वाली इन तमाम अवधारणों को लाँघ कर, सर्वोच्च मानव धर्म व समभाव अपनाने का आवाहन दे, पारस्परिक भेदभावों व झगड़ों को मिटाने का व परस्पर भाईचारे, एकता व एक अवस्था में ढ़लने का संदेश फैलाने का भरसक प्रयास कर रहा है। सभी की सूचनार्थ सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित इस पंचम अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१९ का आयोजन स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु किया गया। आनलाइन आयोजित १५ मिनट की इस ई-ओलमिपयाड परीक्षा को रोचक बनाने हेतु इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर २५ बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया। परीक्षा की एक खास विशेषता यह रही कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी, पंजाबी, असामी, अरबी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते थे व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते थे। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क व विभिन्न दो लेवलस पर आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी0वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान करने का प्रावधान भी रखा गया। लोकप्रियता के आधार पर इसे भारत, आस्ट्रेलिया, जापान, कुवैत और कई यूरोपीय देशों में फैलाया गया व इसमें आठ लाख से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अब दिनाँक ७ सितमबर २०१९ को विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर आयोजत भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत इन पाँचवे अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड के विजेताओं को सममानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक नृत्यों, नाटिका व प्रेरणाप्रद गायनों आदि के द्वारा एक मानव के जीवन में समभाव एवं भौतिक ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ आत्मिक ज्ञान अपनाने की महत्ता के विषय में प्रकाश डाला जाएगा। यह समभाव दिवस विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, १०० से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में दूरदराज से आए सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्रों के विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।हर्ष की बात तो यह है कि मानवता विकास 1लब के सदस्यों एवं सतयुग दर्शन ट्रस्ट के निष्काम सेवकों ने एकल उपयोग प्लास्टिक की सैंसरशिप द्वारा इस आयोजन के दौरान ग्रीन उत्सव को सार्वजनिक रूप से बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इस विचार के प्रति जनसामान्य एवं छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग से बचने के लिए ११०० पानी की बोतले नि:शुल्क वितरित की जाएगी। इसी के साथ एक अनूठे पैन्सिल जिसके फेरुले में एक पौधे का बीज होता है, सभी उपस्थित प्रधानचार्यों एवं शिक्षको को नि:शुल्क वितरित की जाएगी। सबकी जानकारी हेतु इस पेंसिल को उपयोग के बाद किसी उपयुक्त स्थान या गमले में लगाया जा सकता है। ऐसा करने से एक पौधा खिल जाएगा।