फरीदाबाद। बडख़ल के नवनियुक्त एसडीएम रीगन कुमार पर भूमाफियाओं के संग सांठगांठ का आरोप लगाया जा रहा है। मामला गांव अनंगपुर में प्रशासन द्वारा की जा रही चकबंदी को लेकर वहा के ग्रामीणों में रोष को लेकर है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार के खिलाफ लामबंद होकर जमकर नारेबाजी की तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव विधायक सीमा त्रिखा के पति अश्वनी त्रिखा के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप भूमाफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उनकी तबादलेे की मांग भी की। आरोप था कि एसडीएम भूमाफियों संग मिलीभगत कर ग्रामीणों के साथ अन्याय कर रहे है। मुख्यमंत्री को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि अनंगपुर गांव में सरकार द्वारा जमीन की तसकीम की प्रक्रिया चल रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरूग्राम कमिश्रर को प्रार्थना पत्र देकर ओवदन किया था कि गांव के पहाड के खेबट नंबर 247,248,249 जो कि श्यामलात देह के है, इसलिए उन्हे भी चकबंदी का हिस्सा बनाए जाए। बताया गया है कि कम से कम 50 खेवट खसरा नम्बर को चकबंदी में बाटा गया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि 247 जमीन का हिस्सा नही होगा जबकि इसके बावजूद एसडीएम रीगन कुमार द्वारा 247 खेवट नंबर को चकबदी में शामिल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी होने से पहले कॉमन पर्पस के लिए जो जमीन नालों,तालाब,स्कूल,अस्पताल, खेल के मैदान,श्मशान घाट में बांटा गया था लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ लोगो ने अपनी कम जमीन के बदले ज्यादा जमीन ले ली। वही पीडब्लयूडी के 58.9 फुट रोड को घटाकर 22 फुट कर दिया गया जिसमें बडा घोटाला किया है। जानकारी मिली है कि इस कमेटी में दो जिला उपायुक्त तथा तीन एसडीएम स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।