Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद। कंप्यूटर प्रोफेशनल हरियाणा के आह्वान पर पूरे प्रदेश से सभी जिलों के कंप्यूटर आप्रेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी। कंप्यूटर आप्रेटरों की हड़ताल के चलते आज फरीदाबाद में सभी तहसील, एसडीएम ऑफि़स, डीसी ऑफि़स पूरी तरह से प्रभावित रहा। कंप्यूटर आप्रेटर सेक्टर-12 टाऊन पार्क में हड़ताल पर बैठे रहे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने इस धरने में पहुंचकर कंप्यूटर आप्रेटरों की मांगों को जायज करार दिया। इस मौके पर ललित शाडिल्य, पुनीत गौर, तरुण कुमार, अमित कुमार, कुलदीप, ईश्वर, दिनेश मंगला, नेहा, चेतना, मोनिका आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार की न कोई नीति है और न ही कोई नीयत। चुनावों के दौरान जनता से बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल कर स्वार्थ की राजनीति में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कंप्यूटर आप्रेटरों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाए और उनकी मांगों को पूरा करें। कंप्यूटर आप्रेटरों का वेतनमान बढ़ाया जाए और जो नियमित नहीं है, उन्हें नियमित किया जाए। उन्होंने धरने पर बैठे कंप्यूटर आप्रेटरों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस हर स्तर पर उनके साथ है और उनके हकों के लिए सडक़ से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। इस अवसर पर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ के जिला प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि कंप्यूटर प्रोफाइल संघ हरियाणा अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं जिसमें प्रतिदिन जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को बातचीत से समाधान करने के लिए पत्राचार किया गया था परंतु सरकार द्वारा कंप्यूटर प्रोफेशनल की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपना आया हुआ है। उन्होने कहा कि जब तक सरकार हमारी जायज मांग पूरी नही होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।