फरीदाबाद। दिनदहाडे डकैती को अंजाम देकर अपराधियों ने शहर में पुलिस व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। शहर की एक एजेन्सी में डकैती डाल अपराधी वहा से लाखों रूपये लूट कर ले गए। इस बाबत थाना सैक्टर-7 थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सैक्टर-6 निवासी विनित तिवारी ने पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया है कि यही सेक्टर-6 में उसकी महालक्ष्मी एजेंसी है। जब वो और उसका भाई अपने कार्यलय पर आराम कर रहे थे तो गेट के बाहर दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जब वह देखने आए तो दो लोगों ने उन्हे गेट खोलने के लिए कहा। दरवाजे खुलते ही वो लोग अंदर आ गए और उनके साथ उनके तीन साथी भी जबरन भीतर घुस गए और सीधे कार्यलय के कमरे में चले गए। शिकायत में यह भी बताया गया कि चार लोगों के हाथ में हथियार थे और एक के हाथ में चाकू। इतना ही नही उनमें से तीन लोगों ने अपने चेहरे पर कपडा लगाया हुआ था। उनके द्वारा जब मुझसे लॉकर की चाबी मांगी गई तो मैने मना कर दिया। जिससे गुस्साकर एक ने गोली दाग दी और मेरे छोटे भाई की ठोडी से लगती हुई निकल गई। बाद में हवाई फायर कर वह डरा-धमकार लगभग 12 लाख रूपयें ले गए। साथ ही उन्होने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड शुरू कर दी।