faridabad(kuldeep rawat) पर्वतीया कॉलोनी स्तिथ श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कर्मठ युवा समाज सेवी राम सिंह यादव की निगरानी में हुआ। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अथितियों में उपस्थित गढ़वाल सभा के शिक्षा सचिव महेंद्र सिंह बिष्ट , व् सचिव कपिल नेगी, खाटली सामाजिक विकास मण्डल के सचिव कुलदीप रावत जी ने व् समस्त श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों साथ मिलकर जगह जगह जा कर पौधे लगवाये।।