फरीदाबाद। समाज कल्याण व पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में एक ओर कदम बढ़ाते हुए हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा यहां काउंसिल परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाए गए। काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण हेतु सभी वर्गों का योगदान सुनिश्चित करना तथा इस संबंध में जागरूकता बढ़ाना है। श्री मल्होत्रा ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में नीम, गुलमोहर श्रेणी के पौधे लगाए गए। आपने पौधारोपण कार्यक्रम में फरीदाबाद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सहयोग की मुक्तकंठ से सराहना करते कहा कि इस संबंध में जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है काउंसिल उसकी आभारी रहेगी। आपने जानकारी दी कि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल स्किल डेवलपमैंट, प्रबंधन सुपरवाईजर, इन्सपैक्टर्स और कामगारों की नालेज इम्पावरमैंट तथा प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी कंट्रोल, कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर स्किल और प्राथमिक चिकित्सा जैसे क्षेत्र में कार्यरत है। इस अवसर पर जुनेजा ब्राईट स्टील के निदेशक अजय जुनेजा, डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा, फरीदाबाद आईएमटी एसोसिएशन के चेयरमैन एच एल भुटानी, सैक्टर 31 एचएसआईआईडीसी से संजय वधावन, एनएसआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक डी के भाटिया, एचएसआईडीसी के प्रधान जी सी नारंग, प्रोडक्टिविटी काउंसिल के कार्यकारी निदेशक पी के सिंह, लेबर लॉ कन्सलटैंट ए एन शर्मा, नियो इंस्टीट्यूट आफ कवालिटी मैनेजमेंट के डा0 आर एन वासु, वैलफेयर काउंसिल सैक्टर 17 के चेयरमैन आर के चिलाना, आईईआई इंस्टीट्यूट से के के नरूला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में इम्पीरियल आटो इंडस्ट्री, रिबन इसोसिस्टम, शिवानी लॉक्स, कार्तिक इलैक्ट्रोनिक्स, भारतीय बाल्वस प्रा0 लिमिटेड, सेगामैटल, प्रिंटर हाउस, एस जी मैटल, एस जी इंडस्ट्री, एस जी एस इंजीनियरिंग वर्कर्स, जेनर एक्वामैट सहित अन्य उद्योगों से आए प्रतिनिधियों ने भी पौधोरोपण किया।