फरीदाबाद(Standard News/Manoj Bhardwsaj)..। सेक्टर- 21 स्थित महिला थाना में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम ह्युमन लीगल एड एन्ड क्राईम कन्ट्रोल ओरगनाईजेशन(रजि) एनजीओं केतत्वाधान में हुआ। महिला थाने मेें 25 पौधे लगाए गए। महिला थाना प्रभारी सीमा ने मौकेपर लोगों से पर्यावरण बचानें के लिए पौधारोपण करने का अनुग्रह किया। उन्होनेएनजीओं की महासचिव राधिका बहल और अन्य सदस्य द्वारा पर्यावरण बचाने कीकवायद की सराहना भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि एनजीओं के सहयोग से थाने में25 पौधे लगाए गए है। वर्तमान दौर में लोगों की लापरवाही से पर्यावरण काफी दूषित होचुका है इसलिए प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह पौधारोपण कर वातावरण का स्वच्छबनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। एनजीओं महासचिव राधिका बहल ने भी लोगों सेपर्यावरण बचाने की अपील की। उनका कहना था कि भविष्य में पौधरोपण कार्यक्रमकरती रहेगी। मौके पर एनजीओं से पिंकी चोपडा ,कुसुम,ऊषा,लक्ष्मी,गीता,सोनम, अमितसाहनी जितेन्द्र,सतेन्द्र, ,राकेश सहित सभी सदस्य मौजूद थे।