फरीदाबाद। श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर व्यापार मंडल तिकोना पार्क से दूल्हे बैंडबाजे के साथ मंदिर परिसर तक आए। यहां उनका वधू पक्ष ने फूलमाला एवं जयकारों के उदघोष के साथ स्वागत किया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया एवं उनकी टीम ने वर एवं वधू पक्ष का उत्साह बढ़ाया। वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान के तत्वावधान में रविवार 26 फरवरी को आयोजित पांचवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का विवाह करवाया गया। इनमें एक विकलांग जोड़ा भी शामिल था। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि इससे पहले 26 जनवरी को मंदिर परिसर में छठा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें 27 जोड़े आए थे, जिनमें से पूर्ण जांच पड़ताल के बाद आज 21 जोड़े परियण सूत्र में बंध गए। श्री भाटिया के अनुसार नवविवाहित दंपतियों को यथासंभव दान दहेज मंदिर संस्थान की ओर से दिया गया है। इनसे प्रमुख तौर पर पलंग, गद्दे, चादर, कंबल, अलमारी, 51 बर्तन का सैट, सीलिंग फैन, कपड़ों का सैट, दुल्हन हेतु 7 साड़ी एवं दूल्हे के लिए दो पैंट शर्ट शगुन के रूप में दिए गए हैं। इस मौके पर वर-वधू पक्ष के लिए स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध भी किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी रूपसिंह नागर, गुलशन भाटिया एवं रमेश सहगल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन तीनों ने मंदिर संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि यह पुनीत कार्य है। जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए विवाह हेतु लडक़ा या लडक़ी नहीं मिलते, उन सभी के लिए वैष्णोदेवी मंदिर द्वारा बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ साथ मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया गरीब परिवारों के बच्चों के लिए निशुल्क विवाह सम्मेलन भी करवा रहे हैं, यह इससे भी बड़ा पुण्य का कार्य है। श्री भाटिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप चंद भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़, इंचार्ज बसंत कालड़ा, मनोज शर्मा, राहुल मक्कड़, खेमचंद, आहुजा, अमित शर्मा, धीरज पुंजानी, नेतराम डागर, अमित बब्बर, ललित, अनिल भाटिया ने काफी मेहनत की है।