महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर हुई मां ब्रहमचारिणी कीपूजा
फरीदाबाद /-महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों की धूम आरंभ हो गई है। दूसरेनवरात्रे पर मंदिर में मां ब्रहमचारिणी के जयकारों के बीच भक्तों ने मांकी पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीशभाटिया ने दूसरे नवरात्रे पर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का शुभारंभकरवाया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरीलगाई। इस अवसर पर मंदिर में भव्य प्रकाश व सजावट की गई है। मंदिरमें प्रातकालीन पूजा के अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया, गुलशनभाटिया, नीलम मनचंदा, ज्योति अरोड़ा, आनंद मल्होत्रा, प्रदीप झांब,गिर्राजदत्ता गौड, सुरेंद्र गेरा, कांशीराम, प्रीतम धमीजा, आर के बत्तरा,बलजीत, तथा दिनेश खत्री ने मां ब्रहमचारिणी के दरबार में माथा टेकाऔर अरदास की इस शुभ अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जाती है. ब्रह्मचारिणी को तप की देवी कहा जाता है.मान्यताओं के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूपमें पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और इसी वजह से इनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ गया. वह सालों तक भूखी-प्यासी रहकर शिव को प्राप्तकरने की इच्छा पर अडिग रहीं. इसीलिए इन्हें तपश्चारिणी के नाम