फरीदाबाद। जल संरक्षण को लेरक ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए जल अनमोल है, बर्बाद होने से बचाए अभियान चलाया गया इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भूमि जल बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि जल अनमोल है इसे हमे बचाकर रखना चाहिए, मीठे पानी को नालियों में व्यर्थ न बहाए और ना ही अपने पडौसियों को बहाने दें। जितनी जरूरत हो उतना ही जल उपयोग करें। यदि जल का समय रहते हुए संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में भंयकर परिणाम हो सकते है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने घरों में स्चच्छ पेय जल के लिए पानी के नियमित कनैक्शन और नलों पर टियूटियां लगवाए। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। और घरों में ज्यादा से ज्यादा रैन वाटर हारवेस्टींग सिस्टम लगवाए जिससे पानी बच सकें। भूमि जल बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति के पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ज्यादा से ज्यादा जल बचाने के सेमिनार लगाए जाएंगे। जिससे लोगों में जल बचाने के प्रति जागरूकता हो।