फरीदाबाद। राज्यों के चुनाव में बीजेपी को मिले ऐतिहासिक जनादेश की खुशी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर महाभंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। महाभंडारे में हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया। इस जश्न में ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी भांगड़ा किया। वहीं सीपीएस सीमा त्रिखा,जिला बीजेपी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा,पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा,नगर निगम की मेयर सुमन बाला ,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ,कई जिला परिषद के सदस्यों और पार्षदों ने भी इस महाभंडारे में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की जीत का जश्न मनाया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यूपी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी की जीत है। उन्होने कहा कि यूपी की जीत ने बता दिया कि जनता प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के साथ है। विपुल गोयल ने कहा कि मौकापरस्ती के गठबंधन और भाईभतीजावाद को किनारे करते हुए यूपी और उत्तराखंड की जनता ने दिखा दिया कि उसे मोदी का साथ पसंद है। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक जनादेश ने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है जिसमें सिर्फ विकास करने वालों के लिए ही स्थान है।