एक ही अधिकारी के पास हैं बहुत समय से महिला थाने की कमान
फरीदाबाद। अभी हालफिलहाल में पुलिस आयुक्त कार्यलय में एक प्रैस-वार्ता के दौरान बेशक प्रदेश के डीजीपी महिला सुरक्षा को लेकर बहुत संवेदशील दिखाई दिए परन्तु़ फरीदाबाद महिला थाना सभी नियमों की ताक पर रख कर नियमों की धज्जिया उडा रहा हैं। हांलाकि डीजीपी हरियाणा ने दिशा-निर्देश जारी कर महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिला थाने को सचेत रहने के लिए कहा हैं। अगर बात की जाए प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक जिलें में बनाए गए महिला थाने की तो इसमें कोई दो राय नही हैं कि फरीदाबाद का महिला थाना सभी नियमों की धज्जिया उडाने में लगा हुआ हैं। महिला सुरक्षा को लेकर पूर्व में भी महिला विंग के बनाए जाने के बाद यह विवादों में ही रहा था,जिसका मुख्य कारण एक ही अधिकारी के काफी लम्बे समय तक इसकी कमान अपने हाथों में रखना था। हुआ भी वही महिला न्याय पाने के लिए महिला विंग में भटकती रही और अधिकारी उचित न्याय करने की बजाए अपनी जेबे गर्म करने में लग गए। आज वर्तमान में भी वही स्थिती एक बार पुन: दोहराई जा रही हैं। महिला थाने में वो ही अधिकारी उसी स्तर पर फिर जा बैठे है, जहां से उन्हे कुछ समय के लिए हटा दिया गया था परन्तु सैंटिग कर पृर्नावति को दोहाराया जा रहा हैं । हालफिलहाल में महिला कमान संभाल रहे अधिकारी का पूर्व में विवादों से काफी नजदीकी रिश्ता रहा हैं,यही वजह थी कि उनका एक बार प्रमोशन तक रोक दिया गया था। कार्यशैली को स्वभाव को लेकर भी यह चर्चा में है यही वजह है कि काफी समय से इनकी शिकायत आला अधिकारियों तक भी पहुचाई जा चुकी हैं। खैर जो भी हैं अब देखना यह हैं कि डीजीपी हरियाणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद उपरोक्त अधिकारी नियमों का पालन करेगे या फिर अपनी मनमानी कर सभी नियमों को ताक में रख कर अपनी मनमानी करते रहेगे।