विद्यार्थियों को मिलेगा एयरकंडिशनिंग प्रौद्योगिकी का व्यवहारिक प्रशिक्षण
फरीदाबाद। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं नवीनतम प्रौद्योगिकियों की व्यवहारिक जानकारी तथा औद्योगिक कार्य का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद देश की अग्रिम एयरकंडिशनर कंपनियों में से एक डेकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ विश्वविद्यालय परिसर में एचवीएसी प्रणाली पर आधारित एक उत्कृष्टता केन्द्र संचालित करने को लेकर समझौता पर हस्ताक्षर करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 3 अगस्त को डेकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जोकि वाईएमसीए के भूतपूर्व छात्र रहे है, तथा कुलपति प्रो. दिनेश कुमार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे तथा विश्वविद्यालय की आरएसी लैब में विकसित उत्कृष्टता केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि डेकिन कंपनी के विशेषज्ञ विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों को एचवीएसी प्रणाली में एयरकंडिशन की नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए उत्कृष्टता केन्द्र में कंपनी द्वारा एयरकंडिशन यूनिट उपलब्ध करवाई गई है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार तथा कुल सचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने उच्चतर शिक्षा को उत्कृष्टता लाने तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किये जा रहे औद्योगिक समझौते के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की सराहना की है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसी औद्योगिक सहभागिता की अपेक्षा करता है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में औद्योगिक सहभागिता स्थापित किया जा रहा यह दूसरा उत्कृष्टता केन्द्र होगा। इससे पूर्व, पिछले वर्ष नवम्बर में डेनमार्क की कंपनी डैनफोस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई के सहयोग से लगभग 20 लाख रूपये की लागत से ‘जलवायु एवं ऊर्जा’ थीम पर आधारित उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया था।