फरीदाबाद। आगामी 8 जनवरी-2017 को होने वाले फरीदाबाद नगर निगम के आम चुनाव के सम्बन्ध में हरियाणा नगर निगम निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 22 में निहित प्रावधान के अनुसार सभी 40 वार्डों के चुनाव के लिए आगामी 21 दिसम्बर (बुधवार) से 27 दिसम्बर 2016 (मंगलवार)तक 10 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालयों में प्रात: 11:00 बजे दोपहर बाद 03:00 बजे तक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र लिए जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार इस सम्बन्ध में रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने 4-4 वार्ड आबंटित करके 10 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया है। इनमें से तहसीलदार बल्लबगढ़ द्वारा वार्ड नं0 1 से 4, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लबगढ़ वार्ड नं0 5 से 8, नगर निगम संयुक्तायुक्त बल्लबगढ़ जोन वार्ड नं0 9 से 12, सम्पदा अधिकारी हुडा वार्ड नं0 13 से 14, तहसीलदार फरीदाबाद वार्ड नं0 17 से 20, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद वार्ड नं0 21 से 24, जिला राजस्व अधिकारी वार्ड नं0 25 से 28, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद वार्ड नं0 29 से 32, महाप्रबन्धक हरियाणा रोड़वेज फरीदाबाद वार्ड नं0 33 से 36 तथा उपमण्डल अधिकारी (ना0)बल्लबगढ़ द्वारा वार्ड नं0 37 से 40 तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इसी अवधि के दौरान नामांकन-पत्रों की सूची तैयार की जायेगी। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा 28 दिसम्बर को सुबह 11:00 बजे से पहले स्वयं के किसी भी प्रकार से अयोग्य न होने की सूचना सम्बन्धित प्रपत्र में भरकर अपने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देनी होगी। इसी दिन सुबह 11:30 बजे से लगातार समाप्ति तक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा कमरा नं0 603, छठी मंजिल, लघु सचिवालय सैक्टर-12 में नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य पूरा किया जायेगा।श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि 29 दिसम्बर निर्धारित की गई है जिसमें कि प्रात: 11:00 से दोपहर बाद 03:00 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन 03:00 बजे के बाद उम्मीदवारों को उनके चुनाव- चिन्ह अलाट किए जायेंगे। 29 दिसम्बर को ही चुनाव लडऩे वाले योग्य उम्मीदवारों की सूची उन्हें तथा सभी सम्बन्धित पोलिंग स्टेशनों को उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के फलस्वरूप 8 जनवरी-2017 को फरीदाबाद नगर निगम के आम चुनाव का मतदान सुबह 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पन्न करवाया जायेगा। मतदान समाप्त होते ही मतदान केन्द्रों पर