फरीदाबाद/ सेक्टर 15 कम्यूनिटि सैंटर में आज रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन और आरडब्ल्यूए सेक्टर- 15 द्वारा ई रिक्शा का शुभारंभ किया गया । जिसकी लागत तकरीबन 1 लाख 90 हजार रूपए है । इस कार्यक्रम के संयोजक पीपी मनोहर है । इस मौके पर विधायक विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान जितेंद्र छाबड़ा द्वारा की गई । कार्यक्रम के योजन में क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट व सेक्टर 15 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोहर पुनयानी और अशोक सिंह का विशेष योगदान रहा । रोटरी क्लब के प्रधान जितेंद्र छाबड़ा ने बताया कि इस ई रिक्शा के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने लिए निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी । साथ ही उन्होने बताया कि ई रिक्शा सेवा शुरू करने का हमारा मकदस वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को बेहतर सुविधा मौहेया कराना है । इस ई रिक्शा की सुविधा सेक्टर -15 के क्षेत्र वासियों को मिलेगी । वहीं विधायक विपुल गोयल ने रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन और आरडब्ल्यूए सेक्टर- 15 के लोगों का धन्यवाद किया और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन और आरडब्ल्यूए सेक्टर- 15 द्वारा ई रिक्शा की शुरूआत करने पर सराहना की । उनहोने कहा कि रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन ने समाज सेवा के कार्य और शहर की हर गतिविधियों में हमेशा बढ़-चढ़ हिस्सा लिया है । साथ ही विधायक विपुल गोयल ने पर्यावरण दिवस के मौके रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन और आरडब्ल्यूए सेक्टर- 15 के लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की । इस मौके पर विनय भाटिया (डीजीएनडी), बीआर भाटिया (एजी), जेपी मल्हौत्रा, सुनील गुप्ता, सुधीर, अनिल बेहल, मुनीष शर्मा, संत गोपाल, पूजा शर्मा, मिनोचा, रोशन, हरपाल, टीसी छाबड़ा, भारत बत्रा अनु व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।