Faridabad-June 16,2016-Yog Guru Baba Ramdev speaks to media persons during press conference regarding International Yoga Day celebration in faridabad june 17 to 21,at kisan bhawan in faridabad on thursday-photo by-Dushyant Tyagi
योग शिविर में वह बनायेगे विश्व रिर्काड
फरीदाबाद। कांग्रेस सरकार का तहेदिल से आभारी हूं क्योकि उनकी बदौलत ही मुझ पर लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान योगगुरू रामदेव कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए दिखाई दिए। बाबा शुक्रवार से सेक्टर-12 स्थित हुड्डा ग्राऊड में विश्व योग दिवस के मौके पर योग शिक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस मौके पर वह कांग्रेस पर चुटकी लेना नही भूले। कहना था कि उनकी शौहरत की बुंलदी उन्ही की देन है और जनता का विश्वास। कांग्रेस ने उन्हे सदैव प्रताडित किया है परन्तु वह जनता की कसौटी में सदैव अग्रणी रहे है। इसलिए वह अब किसी भी परीक्षा से नही डरते है जबकि कांग्रेस ने उनकी बहुत कडी परीक्षा ली थी पर वह उसमें उत्तीर्ण होकर बेदाग निकल आए। काले धन को लेकर योगगुरू ने स्थिती का आंकलन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर हमेशा वह चर्चा किया करते है और उन्हे उम्मीद है कि जल्द ही काला धन भारत में वापिस आ जायेगा। काले धन को लेकर उन्हे प्रधानमंत्री से ज्यादा जनता के उलाहने सुनने को मिल जाया करते है। इन सभी बातों के अलावा पांच दिवसीय योग शिविर के सर्दंभ में उन्होने बताया कि इस योग शिविर में वह नया कीर्तिमान स्थापित करेगे और उन्हे उम्मीद है कि इस बार भी लगभग 50000 मुस्लिम लोग इसमें शामिल होकर योग सीखेगे। साथ ही उन्होने बताया कि योग शिविर का अनावरण हरियाणा एंव पंजाब के राज्यपाल कप्तान ङ्क्षसह सौंलकी करेगे। उनका दावा था कि पांच दिवसीय योग शिविर में प्रत्येक दिन कोई नया अतिथि आकर योग करता हुआ दिखाई देगा। जिसमें प्रमुख तौर पर उन्होने अमित शाह,नितिन गडकरी एंव मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का नाम लिया। बाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान ,डिजिटल इंडिया एंव मेक इन इंडिया अभियानों को देश के विकास में अति महत्यपूर्ण हिस्सा बताया ।