क्यूआरजी सैंट्रल अस्पताल तत्वाधान में रक्तदान शिवर, गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश घिल्डियाल एंव बी.एन.भट्ट विशेषतौर पर मौजूद
फरीदाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरस्वती कालोनी स्थित दून भारती स्कूल में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्यूआरजी सैंट्रल अस्पताल के डाक्टरों डा. गजेंद्र गोयल एवं डा.शाही जफर की टीम ने लोगों के बीपी,ब्लड शुगर एंव हृदय सहित अन्य प्रकार की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क परामर्श एवं दवाईयां भी वितरित की। शिविर में लगभग 225 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इतना ही नहीं शिविर में विधायक ललित नागर ने स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में देश व हरियाणा में कांग्रेस निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर हो रही है। श्री गांधी की दूरगामी एवं परिपक्व सोच का ही परिणाम है कि आज युवा वर्ग उन्हें प्रेरणास्त्रोत मानकर उनके साथ जुडऩे के लिए लालियत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् राजीव गांधी की साक्षात छवि नजर आती है और उनमेें दलितए पिछड़ेए गरीब सहित समाज की छत्तीसा बिरादरियों के प्रति जो स्नेह हैए उससे लोग उन्हेें देश का भावी कर्णधार मानकर चल रहे है। श्री नागर ने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करके एक नई पहल की गई है क्योंकि उनकी सोच सदैव जनसेवा की रही है इसलिए आज इस स्वास्थ्य जांच शिविर में दर्जनों कालोनियों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की। अंत में विधायक ललित नागर शिविर में सहयोग देने पर डाक्टरों की टीम एवं शिविर में आने वाले लोगों का आभार जताया। इस मौके पर राकेश घडियाल, भुवन भाकुनी, भारती भाकुनी,पीएन भट्ट, राकेश डबराल, गौरव लूथराए,संगीता डोबाल, मनीष गंगवा, नितिन नेगी, राजेश डबरालए,पवन नेगी, प्रहलाद बिठर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।