फरीदाबाद। आय घोषणा योजन~2016 के तहत अघोषित आय को घोषित करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठायें और देश विकास में भागीदार बनें । उक्त विचार प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती अनुराधा मुखर्जी ने मंगलवार को फरीदाबाद में आईसीऐआई भवन में फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन एवं आईसीऐआई की फरीदाबाद शाखा के साथ आयोजित संयुक्त सेमीनार में व्यक्त किये ।उन्होंने आश्वस्त किया कि आय घोषणा योजना.2016 के तहत अपनी आय की घोषणा करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगीए उससे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जायेगी और किसी अन्य सरकारी विभाग को भी इसके बाबत कोई जानकारी सांझा नहीं की जायेगी । इसलिए बिना किसी भय के अपनी अघोषित आय को 45: टैक्स देकर घोषित करें । उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्मन की बातश् कार्यक्रम में यह स्पष्ट कर दिया है कि 30 सितम्बर के बाद अघोषित आय रखने वालों के साथ सरकार सख्ती से पेश आएगी और कोई रियायत भी नहीं बरती जायेगी । सेंट्रल कॉउन्सिल ऑफ़ आईसीऐआई के पूर्व सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विनोद जैन ने उक्त योजना के सभी प्रावधानों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि 45 में 30 आयकर, 75 कृषि कल्याण उपकर एवं 75 जुर्माना है । 1 जून से यह योजना चालू हो चुकी है और 30 सितम्बर तक चलेगी । इस अवधि में घोषित आय पर कर 30 नवम्बर तक जमा किया जा सकता है । आय के साथ साथ उस आय से अर्जित संपत्तियों का ब्यौरा भी दिया जाना चाहिए । सभी व्यक्तिए व्यक्तियों का समूहए संयुक्त हिन्दू परिवार एवं कम्पनी सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । इस अवसर पर आयकर संयुक्त आयकर राजेश कुमार , मनु मलिक एनआईआरसी के चेयरमैन दीपक गर्ग,आईसीऐआई की फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन एन के अरोड़ा, फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान वी पी शर्मा, महासचिव हर्ष मक्कड़ए जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान बलबीर सिंह आदि सहित सैकड़ों आयकर सलाहकार उपस्थित थे । दीप प्रज्वलन के साथ सेमिनार का शुभारम्भ हुआ । आईसीऐआई की फरीदाबाद शाखा के वाईस चेयरमैन अरविन्द गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं सीए महेंद्र गुप्ता ने मंच संचालन किया ।