अध्यक्ष एच.एस. बत्तरा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी की पहल पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एच.एस बत्रा एंव अंर्तराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी के विशेष सहयोग से एक शाम शहीदों के नामष् राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद में किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक हरियाणा डॉक्टर के पी सिंह एकेंद्री राज्यमंत्री कृष्ण पाल जी गुर्जर, पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी और मुंबई कलाकार महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेंद्र पाल ने दीप प्रज्वलित करके विशेष तौर पर आमंत्रित सोलह शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह और भेंट कर सम्मानित करते हुए कवि सम्मेलन का आगाज किया। इस मौके पर संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा,विधायक तिगांव ललित नागर,विधायक पृथला टेकचंद शर्मा जी विशेष तौर पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉक्टर के पी सिंह पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने अपने संबोधन में कहां की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के एक साल में करीब एक 1000 जवान शहीद होते हैं जिनका किसी को पता ही नहीं लगता। हमें शहीदों को नहीं भूलना चाहिए चाहे वह आर्मी से हो नेवी एयरफोर्स से हो या फिर पैरामिलिट्री फोर्स के हो। इस मौके पर कवि के रूप में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन जैन वं पुलिस अधीक्षक मदन मोहन समर ने और सुदीप भोला एंव मनवीर मधुर ने अपनी अपनी कविताओं से समा बांधा। पुलिस आयुक्त ने भी शहीदों के सम्मान में अपनी कविता तुम कसम निभाना सरहद परए,हम भीतर देश बचायेगे यह सुना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर सम्मेलन की शुरुआत की।