फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने कहा है कि अपने बकाया करों विशेषकर सम्पति कर की वसूली के लिए नगर निगम के द्वारा शीघ्र ही कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू की जायेगी। इसके लिए बाकयदा निगम के तीनों जोनों में एक-एक इन्फोर्समेंट दस्ते का गठन किया गया है, जो कि आगामी 15 दिसम्बर के बाद हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत बकायेदारों की सम्पति की सीलिंग की कार्यवाही शुरू कर देंगे। निग्मायुक्त के अनुसार इन इन्फोर्समेंट दस्तों में पुलिस कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे, जिसके लिए पुलिस विभाग को निगम की ओर से अनुरोध किया जा चुका है। रीमती सोनल गोयल ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम के द्वारा अभी तक 96000 बकायेदारों को लगभग 123.43 करोड़ रूपये की बकाया राशि के सम्पति कर के नोटिस भेजे जा चुके हैं। समस्त निगम क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से, सैंकड़ों होर्डिंग व बैनर लगाकर के, एस.एम.एस. मैसेज के द्वारा, एफ.एम. चैनल और मीडिया के माध्यम से बकायेदारों से अपना-अपना बकाया कर जमा करवाने की निरन्तर अपील की जा रही है। निग्मायुक्त के अनुसार निगम के द्वारा उक्त साधनों से की गई अपील का करदाताओं पर असर हुआ है और लोग बकाया कर जमा करवाने आ रहे हैं, लेकिन अनेकों करदाता ऐसे भी हैं, जो निगम की अपील पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन बकायेदारों के विरूद्ध करोड़ों रूपये का कर बकाया पड़ा है, जिसे अब हर हालात में वसूल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नगर निगम के द्वारा कम्पनियों, फर्मो सहित सभी प्रकार के करदाताओं से उक्त करों की बकाया राशि के भुगतान के लिए 500 रूपये के पुराने नोट आगामी 15 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे। श्रीमती गोयल ने करदाताओं से पुन: अपील की है कि वे सम्पति कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज, लाइ्रसेंस और निगम से सम्बन्धित सभी प्रकार के करों की अदायगी तुरंत जमा कर दें जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।