फरीदाबाद। हरियाणा विकास प्राधिकरण (हुडा) द्वारा आजाद नगर नियर गुडईयर सेक्टर-5 में मकानों को खाली करने के नोटिस भेजे जाने के मामले को लेकर आज कालोनी के सैकड़ों लोग इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के नेतृत्व में हुडा प्रशासक से मिलने पहुंचे परंतु उनकी अनुपस्थिति में एस्टेट अफसर महावीर प्रसाद से मिलें और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान कालोनी के लोग बाटा चौक राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल मार्च करके भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सेक्टर-12 पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, संजय सैफी, रविन्द्र पहलवान व आशिफ खान मौजूद थे। कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने एस्टेट अधिकारी महावीर प्रसाद को बताया कि आजाद नगर में पिछले दिनों हुडा द्वारा तोडफ़ोड़ के नोटिस दिए गए है, जबकि यहां लोग पिछले कई वर्षाे से रह रहे और उनके पास सभी प्रकार के प्रमाण पत्र भी है और इस बाबत अदालत में भी मामला विचाराधीन है, ऐसे में अगर हुडा प्रशासन इन लोगों को यहां से हटाता है तो उनके लिए अन्य जगह रहने का बंदोबस्त किया जाना चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे फरीदाबाद में अवैध कब्जे हो रहे है परंतु दबंग कब्जाधारियों को हटाने की बजाए सरकार गरीब झुगगी वालों पर अपनी जोर आजमाईश कर उन्हें बेघर करके अपनी गरीब विरोधी होने की मानसिकता को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि ये झुगगी वाले पिछले 40-40 वर्षाे से यहां परिवार सहित जीवन यापन कर रहे है और इनके पास आधार कार्ड, राशनकार्ड, डोमिसाईल, वोटर कार्ड सहित अन्य प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध है, इसके बावजूद भी उन्हें तानाशाही रवैया अपनाते हुए हटाया जा रहा है। इस मौके पर एस्टेट अधिकारी महावीर प्रसाद ने श्री चौधरी व कालोनीवासियों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही कालोनी में सर्वे करवाया जाएगा और जिन लोगों के पास रिहायशी प्रमाण पत्र है, उन्हें अगर वहां से हटाया जाता है तो उन्हें दूसरी जगह मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। विकास चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके इस संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ है और जहां भी किसी गरीब, किसान, मजदूर के साथ अन्याय की बात तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हकों की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर प्रधान नीरज गोयल, उपप्रधान हरि सिंह, कैलाश, मातादीन, एनके पाठक, पुष्पेंद्र, सुरेश, रामचरण, सरोज, श्याम सिंह, रोहित गोयल, विजेंद्र, गीता, कमला, रियाराम, विद्या देवी, पार्वती देवी, ब्रहमप्रकाश गोयल, सोनू मलिक, रोहताश सौरोत, सुनील यादव, सोनू बडगुर्जर, रोहताश शर्मा, योगेश सहित अनेकों लोग मौजूद थे।