फरीदाबाद। अनाज मंडी बल्लभढ़ में पडित मूलचंद शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मध्य जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल घोषणा कर रहे थे तो मंचासीन बीजेपी नेता नयनपाल रावत ने अपनी बात रखने के लिए संसदीय सचिव सीमा त्रिखा को माध्यम बनाते हुए रखने के लिए कहा परन्तु मंच पर उदबोधन कर रहे मुख्यमंत्री ने यह सब देख लिया और इससे पूर्व की बात रखी जाती उन्होने इशारे से मना कर दिया। विदित हो कि भाजपा नेता नयनपाल रावत पृथला विधानसभा से चुनाव लड चुके है और हालफिलहाल वहा से बसपा नेता पडित टेकचंद शर्मा विधायक है,जिनकी मुख्यमंत्री से नजदीकिया जगजाहिर है। इसी दिन पृथला में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा चुकी थी इसलिए माना यह जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री किसी भी विधायक को नाराज नही करना चाहते फिर वह जो उनके बहुत करीबी हैं। मंच पर मुख्यमंत्री द्वारा बीजेपी नेता नयनपाल रावत को दरकिनार करने की मुख्य वजह यही मानी जा रही हैँ। जबकि नयनपाल रावत दावा करते हुए सार्वजनिक मंच और अखबार के माध्यम से जनता के समक्ष यह सदेंश प्रेषित करते आए हैं कि पृथला विधानसभा में हो रहे विकास कार्यो में उनकी अहम भूमिका रहती है परन्तु जिस तरह से मंच से उनकी बात को तव्वजों नही दी गई वह इस बात की पुष्ठि पर संशय की स्थिती बना रहा हैं।