फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने ममानसून आने से पहले-पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए नेषनल हाइवे अथोरिटी इंडिया, दिल्ली मैट्रो रेलवे कारपोरेषन, पीडब्ल्यूडी, हुडडा विभाग, सिंचाई विभाग के साथ-साथ फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई बैठक में बल्लबगढ़ चौक नियर बस स्टैंड, बाटा चौक, अजरौंदी चौक, नेषनल हाइवे, मैट्रो कोरिडोर व ओल्ड फरीदाबाद व एनएचपीसी के अंडरपास में मानसून आने पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अहम निर्णय लिए गए। निगमायुक्त ने नगर निगम के तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं को आदेष दिए वो अपने-अपने डिवीजनों में जलभराव के स्थानों को चिन्हित करके 15 जून से पहले आवष्यक कार्यवाही करें ताकि इन सभी प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से लोगों को निजात मिल सकें। निगमायुक्त ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कार्य करने को कहा ताकि शहरवासियों राहत मिल सकें। बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम बल्लबगढ़ के समीप बस स्टैंड, 100 फुट रोड चावला, कालोनी, सोहना रोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नेषनल हाइवे अथोरिटी इंडिया द्वारा 31 जून 2017 तक पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा और इन लाईनों को पंचायत भवन और हास्पिटल रोड पर बनी सीवरेज लाईनों से जोडक़र गुडग़ांव नहर के माध्यम से पानी निकाल कर जलभराव की स्थिति को खत्म किया जाएगा। बैठक में विचार-विमर्ष उपरान्त यह भी निर्णय लिया गया कि बाटा पुल के आसपास जलभराव की स्थिति रोकने के लिए नेषनल हाइवे पुल केे दोनों तरफ खुले नालियां बनाएगा और निगम यह सुनिष्चित करेगा इन नालियों की बरसाती पानी सीवरेज लाईनों में जाए। इसी तरह नेषनल हाइवे के अधिकारियों ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए वाईएमसीए चौक पर पाईप लाईन बिछाई जा रही है जिसका निपटान निगम अधिकारियों द्वारा सुनिष्चित किया जाएगा। बैठक में ओल्ड फरीदाबाद और एनएचपीसी के अंडरपास मार्गों पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नेषनल हाइवे वांछित क्षमता के मोटर पंप लगाएंगे जिससे बरसाती पानी की निकासी आसानी से हो सकें और जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न न हो सकें। बैठक में अजरौंदा में जल निकासी की स्थिति से निपटने के लिए नेषनल हाइवे अजरौंदा से पाईप लाईन को उस बिन्दु तक पहुंचाएंगे जहां अजरौंदा में नीलम फ्लाई ओवर के पास नाला स्टार्ट होता जिससे बरसाती पानी को नाले के माध्यम से साफ किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता, ज्वाई कमिष्नर मुकेष सोलंकी, सतवीर सिंह मान, नेषनल हाईवे अथोरिटी इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी सुरेष कुमार, मौहम्मद सैफी डीएमआरसी के प्रबंधक सुधीर कुमार, रिलायंस कंपनी के परियोजना अधिकारी सचिंद्र सिंह, हुडा के कार्यकारी अभियंता जे0के0 सौरोत, बी एण्ड आर के सहायक अभियन्ता एच.एस. खेरा, सिंचाई विभाग के अधिकारी संदीप दहिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमन कुमार, श्याम सिंह, आनंद स्वरूप, सुरेन्द्र पूनिया, विजय ढाका, प्रीतम चंद, रमेष बंसल मौजूद थे।