Delhi/Haryana/Faridabad(standard news)…. अपने मूं मिठ्ठू बनना उपरोक्त कहावत प्रदेश के एक केबिनट मंत्री से जोड कर देखी जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नही होगी। चर्चा यह भी यह हैं कि यह केबिनट मंत्री दिल्ली की राजनीति में अपनी पैठ मजबूत बनाने के लिए कुछ भी करने से गुरेज नही बररत रहे हैं। इसी कडी में विदेशी दौरे के पश्चात मंत्री द्वारा एयरपोर्ट पर औद्योगिक नगरी से इलैक्ट्रोनिक मीडिया के कुछ पत्रकारों को अपने निजी वाहन से बुलाया गया। बताया यह भी जा रहा हैं कि बकायदा इसके लिए उन्हे सेवा शुल्क भी प्रदान किया गया था तथा दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि एयरपोर्ट पर प्रदेशआलाकमान के समक्ष उनका राजनीतिक कद बनाए रखे ताकि भाजपा आलाकमान के सामने उनकी छवि प्रदेश के सबसे दमदार नेता के रूप में उभर कर आ सके। अब जब यह जगजाहिर हो चुका हैं कि यह मंत्री अपने कार्यो से अपनी छवि हरियाणा के सबसे मजबूत नेता के रूप में प्रस्तुत करना चाह रहे तो इसमें कोई दो राय नही हैं कि शायद उनकी मंशा एक समय के बाद प्रदेश की सत्ता में अपनी अहम भागीदारी करनी की रही हो। खैर जो भी हो पर अभी तक इन मंत्री की कार्यशैली की बात की जाए तो वह प्रदेश में हाईटैक नेता के रूप में उभर कर आए है, जिनका मकसद केवल बडे स्तर पर कार्यक्रम करवा कर आलाकमान को अपना कद का ब्यौरा देना हैं। उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रम में चाहे फिर फिल्मी सितारों संग क्रिकेट मैच करवाना हो या फिर झंडा फहराना या फिर कहे कि पौधे लगवाने के साथ थाली की शुरूआत हो सभी कार्यक्रम के बाद पलट कर देखा ही नही गया कि सभी की वास्तिवक स्थिती क्या हैं। माना यह भी जा रहा हैं कि यह कार्यक्रम मंत्री केवल दिल्ली तक संदेश पहुचाने तक करते आए हैं। अब जो भी हो यह तो भविष्य तय करेगा कि हरियाणा की राजनीति में इन मंत्री की किस्मत किस ओर करवट बदलेगी।