फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला ने कहा कि गुडगांव निगम चुनावों में भाजपा को जनता ने एकसिरे से नकार दिया है,जिससे साफ तौर पर यह लगता है कि भाजपा का जनाधार धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और कांग्रेस के प्रति लोगो का रूझान बढ चुका है। जिसके फलस्वरूप भाजपा गुडगांव नगर निगम में चारो खाने चित हो गई। चंदीला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खट्टर सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा उनके कार्यकाल में तीन ही बडे मामले उजागर होने से सरकार की छवि पूरे देश में धूमिल हो गई है। अगर बात करे मामलों की तो करीब सौ लोग इन हादसों में मर चुके है और सरकार सभी मामलों में विफल साबित हो चुकी है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक आम आदमी एंव किसान परेशान है। वर्तमान दौर में ना तो किसानो को फसल का लागत मूल्य मिल रही है और ना ही समय पर खाद व बीज उपलब्ध हो पा रहे है। इतना ही नही सरकार ने कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगाकर किसानो की कमर तोड दी है। उन्होने कहा कि सरकार केवल और केवल घोषणाओं और जुमलों की सरकार बन कर रह गई है। श्री चंदीला का मानना है कि स्वच्छता अभियान के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के नाम पर इस सरकार ने गंदगी के अंबारों में से पाट रखा है। दिंनेश चंदीला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता संभालाने से पूर्व जो भी वायदे जनता से किए थे उनमें से वह किसी भी वायदे से यह सरकार खरी नही उतर पाई है। उन्होने कहा कि मंहगाई को कम करने का झांसा इस सरकार ने मंहगाई को और अधिक बढा दिया है जिससे आम लोगा दुखी है। अधिवक्ता एंव हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला ने बताया कि आज देश एवं प्रदेश में अशांति का माहौल है जिसकी जिम्मेदार केवल और केवल भाजपा ही है।