फरीदाबाद।। युवा भाजपा नेता अमन गोयल की मौजूदगी में गाँव बुढ़ैना के लोगों से नारियल फोड़कर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य की लागत तकरीबन १० लाख रुपए है । गाँव बुढ़ैना में पहुंचे युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्धघाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्धघाटन के दौरान अमन गोयल ने कहा कि विधायक विपुल गोयल ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, गांव बुढ़ैना की प्रगति के लिए किए जाने वाले कार्यो में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांव बुढ़ैना की एक – एक गली को पक्का कराया जायेगा व् और भी जरुरतमंद सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्हे अपने विधायक पर गर्व है कि उनहे अपने क्षेत्र की जनता की सभी जरूरतों का पूरा-पूरा ख्याल है । इस मौके पर बाबा भरता, चौधरी रंजीत भाटी, नरेश नम्बरदार राजेश तंवर, जय प्रकाश, चौधरी सोराज भड़ाना, बाबा बसवेद, चौधरी रमेश भड़ाना, चौधरी ज्ञानचंद, सत्ते, चत्तर सिंह, चाचा सन्तु जुगनी आदि गांव के लोग मौजूद थे ।