फरीदाबाद। विज्ञापन के जरिए नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पलवल निवासी आजाद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बेरोजगारी के चलते उसने इंटरनैट पर दिए गए विज्ञापन पर सम्पर्क कर आवदेन फार्म भर लगभग 1050 रूपयें जमा करवा दिए। इंटरनैट पर 1600 भर्तीया का विज्ञापन था जो एचपीएल इंडिया के नाम से दिखाई जा रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाही करते हुए सेक्टर-18 में रहने वाले आरोपी विजय को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी । आरोपी ने खुलासा किया कि लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए उसने जानबूझ कर एचपीएल नामक एक फर्जी कंपनी बनाकर 1600 भर्तीयों का विज्ञापन प्रकाशित करवाया था। जिसमें आवेदक को 1050 रूपयें डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करवाने थे। कुछ डिमांड ड्राफ्ट उसने जमा करवा दिए थे और बाकि उसने अपने दोस्त रवि जो कि गाजियाबाद में रहता है उसके पास रखवा दिए थे। उसने बताया कि उसकी मंशा बेराजगार युवकों को धोखा देकर रूपये कमाने की थी। इसके लिए उसने एचपीएल की वेबसाइट इटरनैट पर मेक इन इंडिया प्रोजक्ट भारत सरकार से जुडा हुआ दिखाया और बाकायदा भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर भी चस्पा दी। पुलिस ने आरोपी से 200 डिमांड ड्राफ्ट हासिल कर लिए है और लगभग 800 डिमांड ड्राफ्ट मुख्य डाक अधिक्षिक के माध्यम से लोगों को वापिस भिजवाने की व्यवस्था करवा दी है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को 2 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि बाकी की जानकारियों जुटाई जा सके।