सीआईए प्रमुख की मुख्य भूमिका केस सूझलाने में
फरीदाबाद। शहर की सेक्टर-9 बाजार में हुई लूट की वारदात में हुई गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी ने खुलाया करते हुए बताया कि अपराध में शामिल पांच लुटेरों को पुलिस ने 32 बोर के दो रिवाल्वर ओर जिन्दा कारतूस समेत उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह लुटेरे किसी और वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकडे गए आरोपियों ने शहर में की गई लूटमार की अन्य वारदतों को भी करना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस इन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और अब इनसे लूटी गई रकम भी बरामद की जाएगी। शहर में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों से परेशान पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की कई टीमों को इन लुटेरों को हर हाल में काबू करने के लिए सख्त आदेश दिए थे जिस पर आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने एक प्रेसवार्ता करते हुए खुलासा किया की शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिफ्तार किया है जिसमे दो आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस और अलीगढ के रहने वाले है जबकि तीन लूटेरे फरीदाबाद के सीही गाव के रहने वाले है। पुलिस कमिश्नर ने बताया की बीती 20 जून को सेक्टर 9 की मार्कीट में इन लूटेरो ने वीटा डेयरी के कर्मचारी से उस वक्त 10 लाख 90 हजार हथियारों के बल पर लूट लिए थे जब यह कर्मचारी बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था। उन्होंने बताया की इन लूटेरो से पुलिस ने 32 बोर के दो रिवाल्वर ओर जिन्दा कारतूस के अलावा वारदात में प्रयोग की गई चोरी की स्विफ्ट डिजायर गाडी भी बरामद की गई है। इस वारदात से पहले इन्होने एयर टेल कंपनी के कर्मचारी से भी बीती 13 अप्रैल को 1 लाख 80 हजार की लूट की लूट की थ।् इसके अलावा बीती 18 मई को एक ज्वेलर से इन्होने ज्वेलरी का बेग भी लूटा था। उन्होंने बताया की आरोपियों का रिमांड लिया गया है और इस रिमांड के दौरान उनसे लूटी हुई रकम बरामद की जायेगी। पकडे गए एक आरोपी सुमित ने बताया की इस लूट का सारा प्लान रोहित ने बनाया था जिसमे उसे लालच देकर शामिल किया गया था।् इसके लिए रोहित और उसके साथियो ने एक कार भी लूटी थी जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था और लूटी गई रकम में से उसे 1 लाख 80 हजार रूपये मिले।