वीर एकलव्य दल के लोगों को नौकरी दे सरकार
फरीदाबाद। वीर एकलव्य दल द्वारा नगर निगम सभागार में दलित महिला सफाई कर्मी सशिक्तरण स मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मु यातिथि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अशोक तंवर व विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सफाई आयोग के सचिव टीआर मीना उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार है। भाजपा के राज में सबसे ज्यादा दलित व मजदूर वर्ग के लोगों का उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपने हकों के लिए पिछले 6 महीने से वीर एकलव्य दल के नेतृत्व में प्रदर्शन करने को मजबूर है और भाजपा सरकार बाल्मीकि समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का दावा करते हैं वहीं उनकी सरकार बाल्मीकि व दलित समाज के लोगों पर अत्याचार व लाठीचार्ज कर उनका दमन कर रहे हैं। श्री तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव दलित व पिछडे समाज की लड़ाई लडी है। उन्होंने वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितदें चंदेलिया द्वारा सौंपे गए मांगपत्र के मुद्दों को विधानसभा व लोकसभा में उठाने का भी वायदा किया। श्री तंवर ने कहा कि वीर एकलव्य दल के बैनर तले पिछले 6 महीनों से अपनी मांगों व नौकरी से निकाले गए लोगों को भाजपा सरकार द्वारा पक्की नौकरी दी जाए तथा लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय सफाई आयोग के सचिव टी.आर. मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दलित समुदाय के लोगों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस मामले में उपस्थित लोगों को कहा कि वह जिला उपायुक्त से मिलें और अपनी रिपोर्ट तैयार करवाएं। वह रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे। वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने अशोक तवर व टीआर मीना का स्वागत करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज ने सदैव कांग्रेस को समर्थन दिया है। उन्होंने वीर एकलव्य दल के बैनर तले 6 माह से अपनी मांगों के लिए लडाई लडने वाले बाल्मीकि समाज के लोगों को नियमित भर्ती व पलवल फरीदाबाद जिले में 1500 कर्मचारियों की नियुक्ती की भी मांग कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से की। श्री चंदेलिया ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा बाल्मीकि समाज शोषित रहा है। भाजपा सरकार असल में पूंजीपतियों की सरकार है। इस अवसर पर पूर्व कैबेनेट मंत्री एसी चौधरी, फरीदाबाद कांग्रेस के प्रभारी प्रदीप जेलदार, प्रदेश सचिव सुमित गौड, विकास चौधरी, दिनेश चंदीला,यशपाल नागर, रिंकू चंदीला, संजय जिंदल, राकेश भडाना, राकेश गर्ग, एस.एल. शर्मा, राधा नरूला, राजपाल, महेंद्र शर्मा, दयावती, राजवती, पूनम, रेखा, सुमन, सरोज, जिले, अशोक, राजू, मनोज, दीपक, मीना, संदीप, पिंकी सहित सैंकडों महिला व पुरूष मौजूद थे।