फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि विजय माल्या द्वारा किए गए खुलासे के बाद भाजपा सरकार का चाल-चरित्र-चेहरा देश की जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि विजय माल्या ने साफ तौर पर कहा है कि देश छोडऩे से पहले उन्होंने भारत सरकार के वित्तमंत्री अरुण जेटली को सभी चीजों से अवगत करवा दिया था। इससे साफ हो गया है कि विजय माल्या का माल देश में सत्ता के शिखर पर बैठे किन-किन नेताओं ने खाया है। उन्होंने कहा कि राफेल घोटाले के बाद अब विजय माल्या के बयान ने भाजपा के भ्रष्टाचार की कलई खोल दी है कि किस तरह से देश का चौकीदार कहलवाने वाले भागेदार बनकर भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए है। श्री तंवर आज अपनी ‘साईकिल यात्रा’ के दौरान दूसरे दिन फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय कार्यालय पर आयोजित विशाल स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका गर्मजोशी के साथ जहां पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। वहीं हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने देश-विदेश में प्रसिद्ध बंचारी की नगाडा पार्टी की थाप पर नाच गाकर महिला शक्ति की अनूठी छाप छोड़ी। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास चौधरी के संयोजन में कुल 5 स्वागत कार्यक्रम किए गए, इनमें पहला सेक्टर-3-8 चौक पर, दूसरा सेक्टर-7 मार्किट, तीसरा सेक्टर-10 शक्ति मार्किट, चौथा सेक्टर-9 कार्यालय और पांचवां ओल्ड फरीदाबाद स्थित बैंड मार्किट में आयोजित किया गया। इन समारोहों में भारी जनसैलाब ने स्वागत समारोह को बड़ी सभाओं में तब्दील करने का काम किया, जिसकी स्वयं अशोक तंवर ने मंच से खुलकर तारीफ भी की। इस दौरान 125 साईकिल सवार विकास चौधरी की फोटो छपी लाल टीशर्ट पहनकर साईकिल यात्रा के आगे-आगे चल रहे थे, जो नजारा इस यात्रा में अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा था। वहीं यात्रा के दौरान जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा ने भी अपनी सतरंगी छठा बिखेरी। यात्रा के दौरान पूरे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जाम की स्थिति रही। लोगों को रुट बदलकर अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर जाना पड़ा। यात्रा ने आज पूरे फरीदाबाद में कांग्रेसमय बनाने का काम किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश में प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला पर भी खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अहंकार के चलते ही प्रदेश की जनता ने 15 साल से सत्ता से दूर रखे हुए है और आगे भी ऐसे कर्माे के चलते जनता इन्हें सत्ता की कुर्सी पर नहीं बिठाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है, उससे साफ है कि फरीदाबाद के लोग सत्तारुढ़ भाजपा से दुखी व परेशान है और लोगों की मौजूदगी ने तय कर दिया है कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी वही देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर राहुल गांधी विराजमान होंगे। इस दौरान कार्यक्रमों के आयोजक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने जहां क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को सही मायनों में जननेता की संज्ञा देते हुए उन्हें प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि श्री तंवर की साइकिल यात्रा ने प्रदेश में आमजन की भावनाओं को समझते हुए उनके जगहों में दिलों में बनाई है और जब भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे, श्री तंवर के नेतृत्व में 60 से अधिक विधायक जीतकर चंडीगढ़ की कुर्सी पर श्री तंवर को बिठाने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व महापौर अतर सिंह, वरिष्ठ नेता यशपाल नागर, डा. राधा नरुला, मोहम्मद बिलाल, राकेश भड़ाना, संजीव चौधरी एडवोकेट, जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत, निबरास अहमद, अनुज शर्मा एडवोकेट, बीएस भाटी एडवोकेट, नीरज गुप्ता, प्रदीप जैलदार, सरला भामौत्रा, मालवती पांचाल, आशा, ममता प्रधान, मोनिका तंवर प्रधान, तुलसी प्रधान, हरिलाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री श्रीमती सुनीता शर्मा, रेनू चौहान, बलराज नागर, सोनू अलावलपुर, गुलशन प्रधान, हरेलाल, सुरेंद्र चौधरी, टीकाराम नागर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।