फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल जिलों में साईकिल यात्रा के पांचवें चरण की शुरूआत को लेकर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अनिल अम्बानी पर तगड़ा प्रहार किया। तंवर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी व अनिल अंबानी ने मिलकर राफेल डील में 130 करोड़ का गड़बड़झाला किया है। कांग्रेस इस डील में हुए घालमेल से देश वासियों को नुक्कड़ सभाओं व पंचायतों के माध्यम से अवगत कराएगी। तंवर की पांचवें चरण की साईकिल यात्रा आगामी 12 सितम्बर को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी और 16 सितम्बर को हथीन में समाप्त होगी। इस दौरान लघु सचिवालयों पर ज्ञापन दिए जाएगें तथा जनसभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डा. राधा नरूला, पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, वरिष्ठ नेता यशपाल नागर, प्रदीप जेलदार, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, सचिव सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, राजकुमार तेवतिया, राजेन्द्र शर्मा, सतबीर डागर, एस.एल.शर्मा, परमजीत गुलाटी, धर्मदेव आर्य, अनीष पाल, नरेश गोदारा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।श्री तंवर ने कहा कि आज प्रदेश में अंधी पीसे………खाए वाली स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हो जाते है और सीएम को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है आज आए दिन मर्डर, लूटपाट, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो रही है। जहां तक विकास का सवाल है तो खट्टर सरकार ने प्रदेश का विकास नहीं विनाश ही किया है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वह साईकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को भाजपा सरकार के कुशासन से अवगत कराने के साथ-साथ रूठों को मनाने का काम भी कर रहे है। चुनाव से पूर्व सभी कांग्रेसी एकजुट होकर परिवर्तन लाएगें और भाजपा को भगाएगें। उनका कहना था कि भाजपा के राज में क्या मजदूर क्या किसान, क्या व्यापारी, क्या युवा और क्या महिला सभी परेशान है। अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि रथ के पहिए कहा धंस जाऐ यह तो किसी को पता नहीं किन्तु इतना पक्का है कि साईकिल सरपट दौड़ रही है और प्रदेश में परिवर्तन लाकर विकास की इबादत लिखेगी। इस मौके पर सुभाष चौधरी, नेत्रपाल अधाना, सुनील नागर, श्रीमती सीमा जैन, राजेश तेवतिया, राजेश आर्य, रिंकू चंदीला, पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, मालवती पांचाल, सरला भमौत्रा, , महावीर, विजय कौशिक, अतर सिंह फागना, गीता सैनी, डा. सौरव शर्मा, नीरज गुप्ता, इन्द्र दलाल, संतराम मेघवाल, रतिराम पाहट, अशोक रावल, केसी शर्मा, मनोज अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह, संजय त्यागी सहित अनेको कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।