फरीदाबाद। सैक्टर 7-10 मार्किट में स्वामी रामदेव जी के हिसार से आये प्रदेश अध्यक्ष ईशा आर्या ने सतीश वधवा जी के साथ पहुंच कर दुकानदार भाईयों को सैक्टर 12 में होने वाले याग दिवस के लिये न्यौता दिया । मार्किट के प्रधान वासदेव अरोड़ा के साथ तिलकराज शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद ने स्वामी ईशा आर्या जी का शाल ओड़ कर स्वगत किया। स्वामी ईशा आर्या जी ने कहा कि यह फरीदाबाद शहर के लिये गौरव की बात है कि योग का इतना बड़ा आयोजन जिसमें करीब 1 लाख लोग योग करेगें आपके शहर में होने जा रहा है जिसमें स्वम स्वामी रामदेव जी उपस्थित होगें इसलिये ज्यादा से ज्यादा संख्यां में परिवार सहित शामिल हों । प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा कि हम सभी परिवार सहित योग में शामिल होगें । उन्होने अतिथियों को धन्यवाद किया कि माॢकट को विनम्रता से निमंत्रण दिया उन्होने कहा कि योग को स्वामी रामदेव जी ने घर घर पहुंचाया। हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि छोटे होते हुए किताबों में पढ़ते थे कि भारत योग गुरू है लेकिन पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व स्वामी रामदेव जी ने एक साथ 193 देशों में योग करके भारत को विश्व का योग गुरू साबित किया । गोल्डन ऐज़ के आर के शर्मा जी ने कहा कि योग भगवान कृष्ण जी के समय से है जिसे रामदेव जी ने घर घर तक पहुचाया ।