फरीदाबाद। राजस्थान के अजमेर में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग एवं तीरदांजी नेशनल चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के गांव रायपुर कलां की कशिश ने क्रमश: 15 मीटर व 20 मीटर में तीरंदाजी में दो गोल्ड जीते। फरीदाबाद आगमन पर कशिश को वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर व ग्रामीणों ने खुली जीप में गांव रायपुर कलां तक ले गए। जहां विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा कशिश का स्वागत किया।स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए तिगांव क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश ने कहा कि खेल जीवन में अति आवश्यक है। खेलों से प्रतिस्पर्धा और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। आज देश व प्रदेश का खिलाड़ी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज ने जो प्रदेश के खिलाडिय़ों को जो सुविधाएं मुहैया करवाई है उन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए आज प्रदेश के खिलाड़ी विदेशी में भी हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर गांव के सरपंच अशोक कुमार, धर्मवीर सरपंच, राकेश सरपंच मंझावली, राजाराम सरपंच लहडौला, केशव सरपंच कावंरा, सुरजीत अधाना युवा नेता भाजपा, अमन नागर, युधिष्ठिर शर्मा, राजू पहलवान लहडौला, विशम्बर, राव धर्मपाल, नरेन्द्र नागर मंडल अध्यक्ष तिगांव क्षेत्र, गजराज कौशिक मैम्बर पांचायत, अमर सिंह सहित अनेगों गणमान्य लोग मौजूद थे।