मैं और मुख्यमंत्री एक सिक्के के दो पहलू हैं: गुर्जर
फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर मेरा (कृष्ण) ही दूसरा रूप हैं। फरीदाबाद सहित हरियाणा हमारी कर्मभूमि है, फरीदाबाद मेरा घर है और यहां के वाशिंदे मेरे परिजन एवं सगे संबंधी हैं जिनके सहयोग के लिए मैं सदैव तैयार रहता हूं। श्री गुर्जर ने यह विचार सिटी प्रेस क्लब द्वारा गोल्फ क्लब में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में बेतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा एवं उद्योगपति एच.के.बत्तरा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं एडवोकेट अश्वनि त्रिखा विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन का दायित्व क्लब के सरंक्षक उत्तमराज ने निभाया। श्री गुर्जर ने कहा कि शहर के विकास में पत्रकारों का विशेष योगदान रहता है। वैसे भी फरीदाबाद की मीडिया ने इस शहर के विकास में हमेशा साकारात्मक रूख दिखाया है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सिटी प्रेस क्लब को विशेष तौर पर बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि सिटी प्रेस क्लब द्वारा मीडिया बंधुओं के वेलफेयर हेतु आरंभ की गई लैपटॉप वितरण योजना बहुत लाभदायक है। वैसे भी जिस तेजी से मीडिया का कार्य तकनीकी रूप धारण कर रहा है, उस दौर में पत्रकारों के लिए लैपटॉप किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास के तहत देश व प्रदेश में समुचित विकास कार्य कर रही है। मीडिया कर्मियों के बिना नेता अधूरे हैं, सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बिना मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचाना असंभव है। नेता व पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं हम सभी को एक साथ मिलकर राष्ट्रहित में कार्य करने चाहिएं। इस मौके पर सिटी प्रेस क्लब की ओर से सर्वप्रथम वयोवृद्ध पत्रकार अमर नाथ बागी, राकेश चौरसिया, फाईनेंस कमेटी के चेयरमैन नवीन धमीजा, क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, उत्तम राज, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौधरी ,महासचिव संजय कपूर, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , संगठन सचिव दीपक गौतम एवं संयुक्त सचिव शकुन रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान बिजेंद्र बंसल ने क्लब हेतु भवन उपलब्ध करवाने के लिए श्री गुर्जर एवं श्रीमति त्रिखा का आभार जताया, वहीं क्लब की फाईनेंस कमेटी के चेयरमैन नवीन धमीजा ने पत्रकारों हेतु हाऊसिंग सोसायटी बनाने के लिए हरियाणा सरकार से भूमि उपलब्ध करवाने की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री श्री गुर्जर ने सभी को आश्वासन दिया कि वह क्लब के विकास हेतु सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम में प्रथम चरण के अंतर्गत 25 पत्रकारों को लैपटॉप वितरित किए गए। क्लब के महासचिव संजय कपूर ने बताया कि करीब 100 पत्रकारों को लैपटॉप दिए जाने हैं। बाकि सदस्यों को तीन चरण में लैपटॉप दिए जाएंगे।