Faridabad(standard news/manoj bhardwaj) डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में गणित विभाग द्वारा राज्य स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप भारद्वाज जी, पार्षद,एन.एच.-3 रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री संदीप भारद्वाज जी, प्राचार्य डा.सतीश आहूजा जी, ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्राचार्य डा.सतीश आहूजा जी, कार्यक्रम के संयोजक डा.सतीश सलूजा जी, सह-संयोजक श्री सतीश बंसल जी व डा. सुनीति आहूजा जी (कोडीनेटर एम.ए व कम्पयूटर विभाग), ने फूलों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। क्विज में विभिन्न जिलों से लगभग 13 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करी, जिसमें से 8 टीमों को स्करीनिंग टेस्ट द्वारा चुना गया। राउड-1 जनरल नॉलेज व गणित की नॉलेज का था व राउड -2 विजवल राउड था। राउड-2 के बाद 6 टीमों को रेपिड फायर राउड (फाईनल राउड) के लिए चुना गया। क्विज की विजेता सरस्वती महाविद्यालय, पलवल की टीम रही। दूसरे स्थान पर डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद व तृतीय स्थान पर के.एल.मेहता दयानन्द कालेज, फरीदाबाद की टीमे रही। क्विज का संचालन कु. आरुषि व मास्टर शिवम ने किया। मुख्य संचालन मिस किरण कालिया ने किया। क्विज के लिए एक जूरी भी बनायी गई जिसके मैम्बर श्री सतीष बंसल, श्रीमती प्रिया कपूर व कुमारी भानु शर्मा थे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये गए।
अंत में संयोजक डा.सतीश सलूजा ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने गणित व विज्ञान विभाग के समस्त स्टाफ विशेषकर डा. वनीता सपरा व कुमारी भानु शर्मा (व्तहंदपेपदह ैमबतमजंतपमेद्ध का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।