Faridabad(standard news on line channel/manoj bhardwaj)……डी0 ए0 वी0 कॉलेज, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग एस.एफ.एस. द्वारा नये सत्र 2017-2018 में प्रवेष लेने वाले छात्र -छात्राओं के स्वगत में इंडक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चार्टेड एकाउन्टेंट मिस्टर अनूप मोदी और मिस्टर महेष गुप्ता सादर आमन्त्रित थे। दीप प्रज्जवलन के साथ ही कार्यक्रम का रंगारंग षुभारम्भ किया गया। कॉलेज प्राचार्य डा. सतीष आहूजा एवं वाणिज्य विभाग (एस.एफ. एस.) के समन्वयक प्रो. मुकेष बंसल द्वारा मुख्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत कियागया। इस अवसर पर मिस्टर अनूप मोदी की ”जी. एस. टी.ÓÓ पर लिखी प्रथम पुस्तक का कॉलेज प्राचार्य के कर कमलों से विमोचन किया गया। यह बहुत ही गौरव का क्षण था। क्योंकि मिस्टर अनूप मोदी डी0 ए0 वी0 षताब्दी कॉलेज, के ही भूतपूर्व छात्र रह चुके है। इसी श्रंखला में कॉलेज के अमूल्य रत्नों के रूप में वाणिज्य विभाग की सभी कक्षाओं में से विष्वविद्यालय योग्यता -सूची (मैरिट लिस्ट) में स्थान पाने वाले 35 छात्र एवं छात्राओं का गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। विभागाध्यक्ष मिस्टर रवि कुमार के निर्देषन में पी. पी. टी. के माध्यम से विभाग के समस्त षिक्षक एवं षिक्षिकाओं का सम्पूर्ण परिचय नवागन्तुकों को कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गेस्ट ऑफ ऑनर मिस्टर अनूप मोदी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने के लिए कहा और उन्हें जीवन में सफल होनें की षुभकामनाएं दी। प्राचार्य महोदय ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण एवं कक्षा में अनुषासित होकर अध्ययन करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो. मुकेष बंसल के द्वारा विद्यार्थियों को विभाग के नियमों से अवगत कराया गया। डीन श्रीमति ललिता ढींगरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं कॉलेज के अन्य विभागों से आये हुए सभी वरिष्ठ प्रवक्ताओं का सादर अभिनन्दन किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वाणिज्य विभाग से जुड़े समस्त षिक्षकों के आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।