.10 खेलों में किया शानदार प्रदर्शन।
फरीदाबाद(standard news/manoj bhardwaj)… एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर पहली बार जनरल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता अर्जित की है। विभिन्न 10 खेलों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा से कॉलेज का नाम रौशन किया है। कॉलेज कैंपस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रिंसिपल डॉण् सतीश आहूजा ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर बधाई दी। स्पोर्टस डिपार्टमेंट के अधिकारियों व सदस्यों की पीठ थपथपाई। हाल ही में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक कैंपस में 2016.17 सत्र के लिए विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें प्रिंसिपल डॉण् सतीश आहूजा को प्रदेश के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्रॉफी व नगद राश् देकर इस उपलब्धि पर स मानित किया। प्रिंसिपल डॉण् आहूजा ने बताया कि छात्र व छात्राओं ने वालीबॉलए योगए क्रिकेटए तावक्यांडोए बैडमिंटनए आर्चरी आदि खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। एक साथ छात्रों ने आधा दर्जन से अधिक ट्रॉफियां जीती है। इससे कॉलेज में खुशी की लहर है। यूनिवर्सिटी स्तर पर छात्र व छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए छात्र व छात्राओं के साथ इन्हें इस लायक बनाने वाले कोच ने ाी काफी मेहनत की है। वे भी इस सफलता के हकदार हैं। स्पोर्टस डिपार्टमेंट की कंवीनर डॉण् सुनीति आहूजा ने विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्रों को बधाई दी है। कॉलेज के छात्र व छात्राएं ने वालीबॉल, योग, क्रिकेटए तावक्यांडो, वुशू मैन व वूमेन बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किए। बैडमिंटन मैन और आर्चरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉण् नरेंद्र कुमारए डॉ. मनोज गोयलए योगाचार्य उमेश कुमारए सरोज कुमार आदि उपस्थित थे।